दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार, 1 नवंबर को एक इमारत में आग लग गई। आग की घटना एक फुटवियर फैक्ट्री में हुई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। सुबह साढ़े नौ बजे के आस-पास दमकल को नरेला की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में ये आग लगी। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त अंदर आठ-दस लोग मौजूद थे। आग फैलते ही ये लोग अंदर फंस गए। ये फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में है। इसकी दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आग लगी है। इसके पहले सोमवार की रात को दिल्ली के ही माउंट कैलाश अपार्टमेंट में आग लग गई थी। ये आग इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी थी। दमकल की 6 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था इस हादसे में किसी के मरने की कोई सूचना नहीं थी।
ये भी देखें