नशे की राजधानी बनी मायानगरी!

NCB मुंबई का आंकड़ा, 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद

नशे की राजधानी बनी मायानगरी!

file photo

मुंबई। नशे की राजधानी बनती जा रही है मायानगरी। मुंबई नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले एक साल में मुंबई में करीब 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है और इस बरामदगी के दौरान करीब 300 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कई विदेशी भी शामिल हैं। एनसीबी द्वारा जारी किया गया ये आंकड़ा अगस्त 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक का है।

जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद एनसीबी एक्टिव हुई थी और तब से लगातार मुंबई में होने वाली ड्रग्स सप्लाई को लेकर उसकी कार्रवाई लगातार जारी है. सुशांत ड्रग्स मामले की जांच के दौरान ही मुंबई में फैले ड्रग्स सप्लाई के जाल का खुलासा हुआ था, जिसकी चपेट में कई बड़े ड्रग्स पैडलर, सप्लायर, गैंग्स और बॉलीवुड के सितारे अब तक आ चुके हैं। एनसीबी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले एक साल में एनसीबी ने ड्रग्स के मामलों में करीब 100 केस दर्ज किया है।

इस दौरान करीब 150 करोड़ की अलग-अलग ड्रग्स बरामद करते हुए करीब 300 ड्रग्स पैडलरों और सप्लायरों को पकड़ा गया है, जिसमें 43 विदेशी हैं. एक साल में 67 किलो कोकीन, 41 किलो चरस, 292 किलो गांजा, 12 किलो एमडी, 8 किलो हेरोइन सहित कई अन्य ड्रग्स बरामद की गईं हैं। मुंबई में इस दौरान कोकीन और चरस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है और अलग-अलग राज्यों और विदेशों से मुंबई में अलग-अलग रूट्स के जरिये इसकी सप्लाई हो रही है।

 

 

Exit mobile version