26 C
Mumbai
Thursday, November 13, 2025
होमक्राईमनामामुंबई में MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 करोड़ का नशा बरामद!

मुंबई में MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 करोड़ का नशा बरामद!

छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, केमिकल और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल मिला।

Google News Follow

Related

मुंबई पुलिस ने वसई के पेल्हर इलाके में एक एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जहां करोड़ों रुपए की नशीली दवाएं और केमिकल का जखीरा बरामद किया गया। इस कार्रवाई ने नशे के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खोल दी हैं।

यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल और तिलक नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में स्थित पेल्हर के रशीद कंपाउंड में एक केमिकल फैक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है। जानकारी की पुष्टि होते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, केमिकल और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल मिला। पुलिस ने लगभग 7 किलो एमडी ड्रग्स और करोड़ों रुपये के केमिकल ज़ब्त किए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स और सामग्री की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड दुबई से ऑपरेट कर रहा था। मुंबई पुलिस अब दुबई में बैठे इस सरगना के कनेक्शन और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने भारत में कई जगहों पर इसी तरह की अवैध फैक्ट्रियां चला रखी हैं।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनसे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ड्रग्स कहां सप्लाई की जा रही थी और कौन-कौन लोग इस कारोबार में शामिल हैं।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह कार्रवाई हमारे अभियान ‘ड्रग्स फ्री मुंबई’ का हिस्सा है। हमने करोड़ों रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।”

मुंबई पुलिस का कहना है कि शहर और उपनगरीय इलाकों में चल रहे ड्रग्स रैकेट्स पर निगरानी और तेज की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।

 
यह भी पढ़ें-

अमित मालवीय ने तेजस्वी-राहुल पर तंज कसा, कहा संविधान खतरे में!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,780फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें