ठाकरे सरकार में हुई भर्तियों की जांच शुरू

ठाकरे सरकार में हुई भर्तियों की जांच शुरू
ठाकरे सरकार के समय हुई म्हाडा और हेल्थ डिपार्टमेंट में हुए भर्ती घोटाले की जांच शुरू हो है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले की जांच कर रही है।पुणे पुलिस ने जांच के सभी दस्तावेज ईडी से साझा किए हैं।ईडी ने इस केस  में मनी लांड्रिंग के एंगल को लेकर टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के मामले में भी समानांतर जांच शुरू किया है।
वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में पुणे पुलिस के साइबर सेल ने ये मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था। इस मामले में कई कोचिंग क्लास के संचालक,सरकारी अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ये ऑर्गनाइज रिक्रूइटमेंट रैकेट का मामला था, जहां एप्लिकेंट से बड़ी रकम लेकर उन्हें म्हाडा बोर्ड में नौकरी का वादा किया जाता था। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले को लेकर टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के इस मामले में भी समानांतर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पुणे साइबर सेल और ईओडब्ल्यू पहले ही जांच में जुटी है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुणे पुलिस ने जांच के सभी दस्तावेज ईडी से साझा किए हैं। इस मामले में कोचिंग क्लासेस के संचालकों और म्हाडा अधिकारियों में मिलीभगत से एक बड़े रिक्रूइटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था।
ये भी पढ़ें 

 

सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर: ‘मासूम सवाल’ के खिलाफ एफआईआर   

 

Exit mobile version