हरियाणा में एक बार फिर सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उनका शव सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में एक नहर से बरामद किया गया है। शीतल पेशे से मॉडल थीं, 14 जून को एक म्यूजिक वीडियो शूट के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।
शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल भेजा है और हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शीतल का गला धारदार हथियार से रेता गया था, और उन्हें मारने के बाद नहर में फेंक दिया गया।
मॉडल शीतल की बहन नेहा चौधरी ने पानीपत के मतलौडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 23 वर्षीय शीतल 14 जून को अहर गांव गई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उनसे संपर्क नहीं हो सका।
फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है, और पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। मामले में हत्या, अपहरण और साजिश की धाराओं के तहत जांच की जा रही है। पुलिस तकनीकी सर्विलांस और कॉल डिटेल्स के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है।
कुछ स्थानिक रिपोर्ट में कहा गया है की, पुलिस की पूछताछ में मॉडल के प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकार की, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने चाकुओं से हमला कर दिया। मतलोडा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब घटना की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। बता दें कि माडल के शरीर में कई टैटू हैं। एक बाजू में विशाल नाम का टैटू है। पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
हरियाणा की मॉडल की चाकुओं से गोदकर हत्या, जिस प्रेमी का शरीर में गुदवाया था टैटू, उसी ने कर डाला हत्याकांड! https://t.co/38slqYhz1R #Haryana #crime #murder #model pic.twitter.com/jqAu7x9JVY
— City Tehelka (@CityTehelka) June 16, 2025
इससे पहले हरियाणा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या का मामला भी सामने आया था। अदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में एक कार के अंदर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार की पिछली सीट पर कमल कौर का सड़ा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान बाद में लुधियाना नंबर प्लेट वाली कार के आधार पर की गई। कमल कौर 9 जून को घर से बठिंडा के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं था। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।
हरियाणा में लगातार सामने आ रहे महिलाओं की हत्या और अपहरण के मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मॉडल, कलाकार और सोशल मीडिया से जुड़ी महिलाओं को निशाना बनाए जाने से चिंता और गहराती जा रही है। पुलिस प्रशासन पर अब दबाव है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए।
जांच जारी है, लेकिन लगातार हो रही इस तरह की जघन्य घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी तंत्र की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:
मुंबई के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर
तकनीकी खराबी के चलते हांगकांग लौटना पड़ा एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट
जनगणना 2027 दो चरणों में होगी पूरी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना



