27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमक्राईमनामामुरादाबाद: नर्स को बंधक बनाकर किया रेप; नर्स, वार्ड बॉय समेत तीन...

मुरादाबाद: नर्स को बंधक बनाकर किया रेप; नर्स, वार्ड बॉय समेत तीन गिरफ्तार !

सुबह होते ही दूसरी नर्स ड्यूटी पर आयी, उसे इस बात की भनक लगी और उसने पीड़िता की मदद करते हुए उसे घर भिजवाया। 

Google News Follow

Related

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर में स्थिती A.B.M अस्पताल से डॉक्टर द्वारा नर्स को बंधक बनाकर रेप किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आयी है। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर समेत वार्ड बॉय, और एक नर्स को गिरफ्तार किया है। कहा। पुलिस ने बताया है की इस मामले की शिकायत पीड़िता के पिता ने की है।

रविवार (18 अगस्त) को पिता अपनी पीड़ित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में पहुंचा। शिकायतकर्ता ने A.B.M अस्पताल के डॉक्टर शाहनवाज, अस्पताल की नर्स मेहनवाज और अस्पताल का वार्ड बॉय जुनैद पर आरोप लगाए है। शिकायत में कहा गया है, शाहनवाज ने अस्पताल में 10 महीनों से नौकरी करती नर्स के साथ बलात्कार किया, जिसके लिए वार्ड बॉय जुनेद और नर्स मेहनवाज ने उसे डॉक्टर के कमरे में धकेल कर दरवाजा बंद करने किया।

पुलिस ने सोमवार (19 अगस्त) को शाहनवाज के साथ जुनैद और नर्स को गिरफ्तार कर, A.B.M अस्पताल को सील कर लिया है। पीड़िता ने कहा है की, डॉक्टर शाहनवाज ने उससे केबिन में छेड़छाड़ की थी, जिससे बचकर वो भागी थी। थोड़ी देर बाद दूध गर्म करने के बहाने नर्स और वार्ड बॉय ने उसे डॉक्टर के कमरे में भेजकर उसे अंदर धक्का दिया, और बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। डॉक्टर ने रात में पीड़िता के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। सुबह होते ही दूसरी नर्स ड्यूटी पर आयी, उसे इस बात की भनक लगी और उसने पीड़िता की मदद करते हुए उसे घर भिजवाया।

यह भी पढ़ें:

उदयपुर: चाकू हमलें में घायल छात्र की मौत; उमड़ी भीड, इंटरनेट सेवा बंद!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें