मुंबई के वर्ली में ड्रिंक एंड ड्राईव के साथ एक दंपती को उड़ाने के आरोप में राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को दो दिन तक ढूंढने के बाद (9 जुलाई) गिरफ्तार कर लिए था। दूसरे दिन उसे न्यायालय ने पूछताछ के लिए 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। बताया जा रहा है की, आज (१६ जुलाई) फिर मिहीर शाह की पेशी की गई।
पुलिस ने इस प्रकरण में आगे पूछताछ और जांच पड़ताल के लिए न्यायालय से समय मांगा जिस पर मंजूरी देते हुए न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस ने मिहिर की पेशी के दौरान प्राइवेट कार का इस्तेमाल करने की चर्चा है, जिसमें काला फ्रेम लगा हुआ था। सुरक्षा के कारणों से ऐसा करने की बात सामने आयी है।
इसी के साथ पुलिस ने वर्ली हिट एंड के मामले में दो और सेक्शन बढ़ाए है। जानकारी के अनुसार जिस बीएमडब्लू कार से टक्कर मारी गई उसका इन्सुरेंश नहीं था। साथ ही उस कार में काली फ्रेम लगाई गयी थी। न्यायालय ने मिहिर के खिलाफ जुटाए प्रथमदर्शी सबूतों को देखते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
मौलाना तौकीर रजा बरेली का वातावरण बिगाड़ रहा है – धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक !