मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने वर्ष 2025 में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियानों के तहत अब तक 1,645 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक बरामदगी मानी जा रही है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 1,340 किलो गांजा, 270 किलो मेफेड्रोन (एमडी), 11 किलो कोकीन और 24 किलो चरस शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, ड्रग तस्कर लेनदेन के दौरान पुलिस की नजर से बचने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। विशेष रूप से एमडी के लिए “चाची” और “माधुरी” जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि इन गुप्त संकेतों के जरिए तस्कर फोन और मैसेज के माध्यम से सौदे तय करते थे।
नए साल के जश्न से पहले मुंबई पुलिस ने नशे के खिलाफ सबसे बड़ा और सख्त अभियान तेज कर दिया है। 31 दिसंबर की पार्टियों को नशामुक्त रखने के उद्देश्य से पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार कार्रवाई के चलते कई बड़े ड्रग माफिया मुंबई छोड़कर भाग चुके हैं, हालांकि खुफिया सूचनाओं से संकेत मिले हैं कि छोटे स्तर के पेडलरों के जरिए ड्रग्स की आपूर्ति की कोशिशें अब भी की जा सकती हैं।
इसी को देखते हुए पिछले एक महीने से विशेष ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में शामिल 3,015 ड्रग हिस्ट्री-शीटर्स को निगरानी में रखा गया है। वर्ष 2025 में अब तक 1,372 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6,200 से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा, पुलिस ने पांच ड्रग निर्माण यूनिट का भंडाफोड़ किया, जिससे अवैध उत्पादन नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। मुंबई के 30 से अधिक संवेदनशील इलाके, जैसे नाइटलाइफ हब, तटीय क्षेत्र, हाईवे, क्लब और पार्टी स्पॉट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नए साल की पूर्व संध्या पर विशेष टीमें गश्त बढ़ाएंगी ताकि किसी भी तरह से नशे की सप्लाई को रोका जा सके।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया, ड्रग्स पार्टी सर्किट तक नहीं पहुंचेंगी। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ नए साल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रखा जाएगा, ताकि शहर को नशामुक्त रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने SHANTI बिल को दी मंजूरी, परमाणु क्षेत्र में निजी भागीदारी का रास्ता साफ
इंजन ऑयल प्रेशर शून्य होने पर एयर इंडिया की दिल्ली–मुंबई फ्लाइट पीछे लौटी
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ ऑल-टाइम टॉप 10 में हुई शामिल हुई ‘धुरंधर’
