गणेशोत्सव के बीच मुंबई पुलिस को एक धमकी संदेश मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं और शहर में 400 किलो आरडीएक्स के जरिए विस्फोट की साजिश रची गई है। संदेश में कहा गया कि मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 34 वाहनों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन धमाकों से शहर को हिला दिया जाएगा।
धमकी संदेश ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर आया, जिसमें खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक संगठन बताया गया। संदेश में दावा किया गया कि विस्फोट से “एक करोड़ लोगों की जान जाएगी।” हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह संदेश प्राथमिक जांच में होअक्स (फर्जी) प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और संदेश भेजने वाले शख्स का पता लगाने के लिए साइबर ट्रैकिंग की जा रही है। इस बीच, मुंबई में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि मुंबई में इस समय गणेशोत्सव का 10-दिवसीय पर्व मनाया जा रहा है और शनिवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लाखों भक्तों के विसर्जन जुलूस निकलेंगे। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर 21 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की है। इसमें 12 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 डीसीपी, 61 एसीपी, 3 हजार अधिकारी और 18 हजार पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। इस बार पहली बार एआई तकनीक का इस्तेमाल भी ट्रैफिक और रूट मैनेजमेंट के लिए किया जा रहा है।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। पिछले कुछ महीनों में मुंबई और ठाणे में ऐसे कई फर्जी धमकी संदेश सामने आ चुके हैं। इसी हफ्ते एक 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसने नशे की हालत में ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की झूठी धमकी दी थी। जुलाई के आखिरी हफ्ते में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर धमाके की धमकी मिली थी, जबकि जनवरी में जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के कई स्कूलों को बम की फर्जी ईमेल भेजी गई थी। हर बार सर्च ऑपरेशन के बाद धमकी झूठी साबित हुई।
यह भी पढ़ें:
SCO शिखर सम्मेलन पर ट्रंप का बयान,”भारत और रूस अब चीन के साथ”
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस!
गणेशोत्सव को लेकर मुंबई पुलिस का खास प्लान, ड्रोन और एआई से निगरानी



