मुंबई। साकीनाका में हुए निर्भया कांड के बाद जाकर मुंबई पुलिस की कुंभकर्णी नींद खुली है। रेप की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कवायद में मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने निर्देश जारी किए हैं।
स्टेशनों के बाहर मोबाइल वाहन
नए निर्देशों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक महिला टॉयलेट्स पर सबसे ज्यादा केंद्रित किया गया है। नगराले के ऑर्डर में स्पष्ट कहा गया है कि सभी पुलिस स्टेशनों के सीमा क्षेत्रांतर्गत आने वाले उन रेलवे स्टेशनों के बाहर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे मोबाइल वाहन खड़े रहेंगे, जहां लंबी दूरी की ट्रेनें रुकती हैं। साथ ही,अकेली महिला दिखने पर पूछताछ के बाद उसे उसके गंतव्य तक भेजे जाने को भी कहा गया है।
क्रिमिनल्स पर शिकंजा
पुलिस स्टेशन के सीमा क्षेत्र में यदि कोई लावारिस वाहन खड़े हैं, तो उन्हें हटाए जाने के सख्त निर्देश हैं। इसके अलावा, महिलाओं के खिलाफ विविध वारदात में गिरफ्तार आरोपियों की अलग से सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने को भी कहा गया है।
नशेड़ियों पर भी कसी लगाम
हरेक पुलिस स्टेशन को अपने-अपने सीमा क्षेत्रांतर्गत नशा करने वालों और नशीले पदार्थ रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। अंधकारमय व सुनसान जगहों पर रोशनी की व्यवस्था करने के लिए मनपा से पत्र-व्यवहार करने तथा पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्रांतर्गत अंधेरे स्थानों पर मोबाइल वाहनों की गश्त रखने को कहा गया है।
हरेक संदिग्ध से हो पूछताछ
साथ ही, महिला टॉयलेट्स परिसरों में मनपा से रोशनी की उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति के दिखने पर उसकी वहां आवाजाही के उद्देश्य की पूछताछ कर संबंधित कार्रवाई किए जाने को कहा गया है।