CBI conducted a special campaign named “Operation Garuda” to dismantle illicit drug trafficking networks. CBI led global op in close coordination with Interpol,NCB& several States/UT police forces resulting in arrest of around 175 persons & seizure of a huge quantity of narcotics pic.twitter.com/KfuMZjeYlW
— ANI (@ANI) September 29, 2022
सीबीआई ने इस पूरे अभियान की योजना बनाई थी। यह छापेमारी ‘ऑपरेशन गरुड़’ के तहत देशभर में की गई थी। इसमें सीबीआई के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) और विभिन्न राज्यों के पुलिस बल शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि इस अभियान में इंटरपोल भी शामिल था। ऐसे में इसे ड्रग माफिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है|
गुरुवार को ऑपरेशन गरुड़ के तहत जांच एजेंसियों ने देशभर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 175 लोगों को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में कुल 127 मामले दर्ज किए गए हैं। जांच एजेंसियों ने जानकारी दी है कि ये छापेमारी मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर राज्यों में की गई थी। यह भी कहा गया है कि इन छापेमारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है|