शरद पवार को जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले मुंबई कमिश्नर से मांगा “न्याय”  

शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई कमिश्नर से मिलकर शिकायत की है। यह धमकी सौरभ पिंपलकर नामक शख्स के ट्विटर हैंडल से दी गई है।

शरद पवार को जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले मुंबई कमिश्नर से मांगा “न्याय”  

एनसीपी के मुखिया शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई कमिश्नर से मिलकर शिकायत की है। यह धमकी सौरभ पिंपलकर नामक शख्स के ट्विटर हैंडल से दी गई है। इस ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इसमें कहा गया है कि शरद पवार का भी अंजाम दाभोलकर जैसा होगा। सुप्रिया सुले ने मुंबई कमिश्नर से मिलकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

सुप्रिया सुले ने कहा कि आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने वादा किया है कि वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे। एक महिला और नागरिक होने के नाते  मै महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि ” अगर शरद पवार को कुछ हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार देश और राज्य के गृह मंत्री होंगे। महाराष्ट्र में इस समय जो हालात है उससे साफ हो जाता है कि खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में डर का माहौल है। मै गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन करती हूं कि राज्य में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें।

सुले ने कहा कि वे जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी हैं। सुले ने कहा कि राज्य सांप्रदायिक तनाव बाद रहा है और महिलाओं के खिलाफ भी अपराध बढ़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कहने को तो यह सरकार बेटी बचाओ और बेटी बचाओ  की बात करती है ,लेकिन  राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल यह बताने की जरुरत नहीं है।  वहीं इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ध्संकी देना हमारे खून में नहीं है ,जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें 

 

US में पीएम नरेंद्र मोदी रचेंगे इतिहास, जाने क्या-क्या होने वाला है ?  

27 साल बाद भारत में होगा ‘मिस वर्ल्ड’ कॉम्पटीशन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

नई मुसीबत में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले में चलेगा मुकदमा

Exit mobile version