30 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमक्राईमनामाNIA ने PFI के 106 ठिकानों पर मारा छापा,100 से ज्यादा लोग...

NIA ने PFI के 106 ठिकानों पर मारा छापा,100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Google News Follow

Related

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ग्यारह राज्यों में (पीएफआई) पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के एक सौ छह ठिकानों पर कार्रवाई की है। इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले कुछ समय से देश भर में पीएफआई की गतिविधियां संदिग्ध के कारण नजर आया रहा था। इस छापेमारी पर केरल, कर्नाटक में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली पीएफआई के हेड परवेज आलम को गिरफ्तार किया है।आतंकी कनेक्शन होने के शक में आई पीएफआई के दिल्ली के तीन एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।

खबर में कहा जा रहा है कि एनआईए ने यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग, ट्रेनिंग कैंप में शामिल आवास और अधिकारियों के ठिकानों पर की। एनआईए ने उत्तर प्रदेश, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने एक सौ छह जगहों पर तलाशी ली। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में दो, असम में नौ, मध्य प्रदेश में चार , दिल्ली में तीन, उत्तर प्रदेश में आठ महाराष्ट्र में बीस, तमिलनाडु में दस, केरल में बाइस, आंध्र प्रदेश में पांच और कर्नाटक बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
बता दें कि रविवार को भी एनआईए ने आंध्र प्रदेश में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई हिंसा भड़काने आदि गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में की थी। इस दौरान गिरफ्तार किये गए सदस्यों से जांच एजेंसी ने पूछताछ भी कर रही है। एनआईए की 23 टीमों ने 38 स्थानों पर यह कार्रवाई की थी।
ये भी पढ़ें 

 

आज का यूपी विधानसभा सत्र महिलाओं के नाम

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें