दिल्ली के ‘दाऊद गैंग’ का मिटेगा नामोनिशान,एनआईए ने बनाया प्लान 

गृह मंत्रालय के आदेश पर पहली हो रही ऐसी कार्रवाई

दिल्ली के ‘दाऊद गैंग’ का मिटेगा नामोनिशान,एनआईए ने बनाया प्लान 

दिल्ली की टार्गेटिंग गैंग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए अब दिल्ली के दाऊद गैंग से मशहूर बवाना गैंग और विश्नोई गैंग के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी। यह पहला मौका है जब आतंकी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए बवाना गैंग और विश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि बवाना गैंग और विश्नोई गैंग सहित ऐसे दस गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के भी ऐसे मशहूर गैंगस्टर एनआईए की रडार पर हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इनकी  एनआईए फ़ाइल तैयार कर रही है। कहा जा रहा कि ये गैंग दिल्ली और एनसीआर में आतंक पर्याय बन गए हुए उन्हें खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। एनआईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये गैंग टारगेट किलिंग करते है और सोशल मीडिया के जरिये युवाओ को बरगलाते हैं।
एनआईए द्वारा तैयार की गई डॉजियर में कहा गया है कि नीरज बवाना का गैंग दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ है,जो टारगेट किलिंग करता है। साथ ही अपने गैंग को अन्य राज्यों में भी फैला रहे हैं। बवाना गैंग का बिश्नोई गैंग से अदावत चलती है। दोनों एक दूसरे पर देखते  गोलीबारी शुरू कर देते हैं। बवाना को दिल्ली का  दाऊद गैंग भी कहा जाता है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इन गैंगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में कई बैठकें भी हो चुकी हैं। यह गैंग कई राज्यों में फैली हुई है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद से ये दोनों गैंग चर्चा में हैं। मूसेवाला की हत्या के बाद दोनों गैंग में तलवारें खिंच गई थी।

  
 ये भी पढ़ें

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई’ ऑस्कर की रेस में

Exit mobile version