26 C
Mumbai
Wednesday, January 21, 2026
होमक्राईमनामामहिला की सिरकटी लाश मिलने का रहस्य उजागर: प्रेम संबंध, ब्लैकमेल और...

महिला की सिरकटी लाश मिलने का रहस्य उजागर: प्रेम संबंध, ब्लैकमेल और खौफ़नाक हत्या

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सप्ताह पहले नाले में मिली महिला की सिरविहीन लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। सेक्टर 108 के पास एक पॉश इलाके के निकट नाले में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसके दोनों हाथ और सिर भी काटे हुए थे। पहचान मुश्किल होने के कारण यह मामला पुलिस के लिए बेहद पेचीदा बन गया था। इसी बीच, पुलिस ने 5,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 1,000 से ज्यादा वाहनों की ट्रैकिंग की और 44 संदिग्ध वाहनों के चालकों से पूछताछ की। इसी दौरान एक सफेद-नीली बस पुलिस की निगाह में आई, जिसका नंबर UP16KT0037 था और जिसे मोनू सोलंकी चलाता था। मोनू, जो पहले से विवाहित है और बस ड्राइवर के रूप में काम करता है, बाद में इस मामले का मुख्य संदिग्ध बनकर सामने आया।

लगभग इसी समय पुलिस को जानकारी मिली कि प्रीति यादव नाम की एक महिला पिछले 5–6 दिनों से लापता है। जब सूत्रों और सीसीटीवी फुटेज को जोड़कर देखा गया, तो पुलिस मोनू तक पहुँच गई और 14 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मोनू ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरा घटनाक्रम सामने रखा। उसने बताया कि प्रीति उसकी मां के साथ जींस फैक्ट्री में काम करती थी और इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच लगातार संपर्क था। इसी नजदीकी से दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए। मोनू के अनुसार, समय बीतने के साथ प्रीति उस पर पैसे के लिए दबाव डालने लगी और उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा मांगती थी। जब वह इसका विरोध करता, तो प्रीति उसकी पत्नी और बच्चों को उनके रिश्ते की जानकारी देने की धमकी देती। मोनू ने यह भी आरोप लगाया कि प्रीति उसे लगातार ब्लैकमेल करती थी और यहां तक धमकाती थी कि वह उसके बच्चे को अवैध काम में धकेल देगी।

पुलिस के अनुसार, लगातार बढ़ते इस दबाव और धमकियों के कारण मोनू ने प्रीति की हत्या की साजिश रच ली। 5 नवंबर को वह प्रीति को उसके घर से अपने साथ बस में ले गया। रास्ते में दोनों ने एक ढाबे पर पराठे और मैगी खाई, लेकिन वहीं दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसी झगड़े के दौरान मोनू ने गुस्से में आकर अपने पास मौजूद तेजधार हथियार से प्रीति पर हमला किया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान मिटाने के इरादे से उसने उसके दोनों हाथ भी काट दिए। इसके बाद उसने शव को सेक्टर 108 के नाले में फेंक दिया। सिर और हाथ वह बस में लेकर गाजियाबाद गया, जहां बस से कुचलने के बाद उन्हें ठिकाने लगा दिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, बस और उसमें मिला खून से सना मैट बरामद कर लिया है। मामला अब पूरी तरह सुलझ चुका है और आरोपी मोनू सोलंकी पुलिस की गिरफ्त में है।

यह भी पढ़ें:

कोलकाता टेस्ट में बड़ा झटका: कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट, टीम इंडिया में चिंता बढ़ी

बिहार जीत का जश्न मनाने निकले BJP कार्यकर्ताओं पर TMC के गुंडों का हमला, 10 से ज्यादा घायल

केरल हाई कोर्ट ने पिनराई विजयन सरकार की SIR के खिलाफ याचिका की खारिज

RJD में गहराई दरार: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,382फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें