बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस बुलाया गया है। नोरा से ईडी पांचवीं बार पूछताछ कर है। इससे पहले 15 सितंबर को भी नोरा से इस मामले में पूछताछ हुई थी। हाल ही में सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इससे पहले भी नोरा से करीब 5 घंटे से अधिक पूछताछ की गई थी। नोरा से सुकेश और उसके पैसों से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। इस मामले में अभी तक हुई पूछताछों में नोरा ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेना स्वीकार किया हैं। हालांकि उन पूछताछों में नोरा का कहना है कि उसका सुकेश के आपराधिक कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। नोरा ने अभी तक पूछताछ में दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग किया है। पूछताछ के दौरान नोरा का रुख सहयोगात्मक रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस की शिनाख्त कहां तक पहुंचती है।
नोरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब सुकेश उन्हें बार-बार फोन करने लगा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने सुकेश से सभी संपर्क तोड़ दिए। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था। इसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। हालांकि नोरा इस केस की सरकारी गवाह बन चुकी हैं। बता दें कि इस केस में नोरा के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज, चाहत खन्ना और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी। उस एफआईआर पर दिल्ली आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। 24 अगस्त को चेन्नई में ईडी ने सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं। वहीं स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव के मुताबिक, इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का कोई सीधा कनेक्शन सुकेश चंद्रशेखर के साथ नहीं था।
ये भी देखें