हजारीबाग में एनटीपीसी के डिप्टी जनरल मैनेजर की गोली मारकर हत्या, रंगदारी गैंग पर शक

हजारीबाग में एनटीपीसी के डिप्टी जनरल मैनेजर की गोली मारकर हत्या, रंगदारी गैंग पर शक

NTPC deputy general manager shot dead in Hazaribagh, extortion gang suspected

झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधियों ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात कटकमदाग थाना क्षेत्र में शनिवार (8 मार्च) सुबह लगभग 9:30 बजे के जब वह अपने आवास से केरेडारी प्रखंड स्थित कार्यालय की ओर जा रहे थे उस समय हुई।

एनटीपीसी की नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना में कोयला डिस्पैच विभाग के प्रभारी कुमार गौरव कंपनी की गाड़ी से सफर कर रहे थे। रास्ते में हजारीबाग-बड़कागांव-केरेडारी मार्ग पर फतहा नामक स्थान पर बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के वक्त गाड़ी में उनके साथ ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुमार गौरव को हजारीबाग के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार गौरव मूल रूप से बिहारशरीफ के एकंगरसराय प्रखंड के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल से तीन महिलाओं ने साझा की उनकी सफलता की कहानियां!

ब्रिटिश अधिकारियों के ‘तेहरान विरोधी’ रुख पर ईरान ने जताया कड़ा ऐतराज, ब्रिटिश राजदूत को किया तलब!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत बड़े नेताओं ने ‘महिला दिवस’ पर दी शुभकामनाएं

इस हत्याकांड के पीछे रंगदारी वसूली करने वाले आपराधिक गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी एनटीपीसी की नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निशाना बनाया जा चुका है। करीब दो साल पहले इस प्रोजेक्ट के लिए आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी के जीएम की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों में इस वारदात को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version