बैंक से आया फोन, खाते में जमा हो गए 10 करोड़, पुलिस अफसर हैरान

खाते में इत​​नी बड़ी रकम जमा होने की खबर सुनकर थानाध्यक्ष हैरान रह गए। बैंक ने उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया है और एटीएम कार्ड को भी फ्रीज कर दिया है।

बैंक से आया फोन, खाते में जमा हो गए 10 करोड़, पुलिस अफसर हैरान

The phone came from the bank, 10 crores deposited in the account, the police officer was shocked

पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है|​​ कराची के एक थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी रातों-रात करोड़पति बन गया है|​​ किसी ने उनके बैंक खाते में 10 करोड़ ट्रांसफर कर दिए। हैरानी की बात यह है कि बैंक ने ही फोन कर पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी। खाते में इत​​नी बड़ी रकम जमा होने की खबर सुनकर थानाध्यक्ष हैरान रह गए। बैंक ने उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया है और एटीएम कार्ड को भी फ्रीज कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आमिर गोपांग कराची के एक थाने में पुलिस ऑफिसर हैं| गोपांग ने कहा कि मुझे बैंक से फोन आया, उन्होंने कहा कि मेरे खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। यह सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। मैंने इतना पैसा कभी नहीं देखा। मेरे खाते में कभी भी कुछ हजार रुपये से ज्यादा नहीं आए।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि बैंक ने ही उन्हें फोन कर बताया कि उनके खाते में 10 करोड़ यानी करीब 815 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं|​​ इससे पहले बैंक ने उनके खाते को सील कर दिया और खाते से निकासी को रोकने के लिए एटीएम कार्ड को भी ब्लॉक कर दिया। उनके खाते में यह रकम कहां से आई?​ ​इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है|

पहले भी इतनी बड़ी रकम बैंक खातों में जमा होने की खबरें आ चुकी हैं। पाकिस्तान के लरकाना में ही यह बात सामने आई कि तीन पुलिसकर्मियों ने अपने प्रत्येक खाते में पांच-पांच करोड़ रुपये जमा कराए थे|​​ सुक्कुर में भी एक पुलिस अधिकारी के खाते में 5 करोड़ रुपये की घटना हुई है|

यह भी पढ़ें-​

अब राहुल क्या कहेंगे? भारत को एक अडानी-अंबानी नहीं, 20 हजार चाहिए 

Exit mobile version