27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमक्राईमनामाRajasthan:ढोंगी बाबा की गंदी करतूत-मैं ही भगवान हूं,सब कुछ समर्पित कर दो,फिर...

Rajasthan:ढोंगी बाबा की गंदी करतूत-मैं ही भगवान हूं,सब कुछ समर्पित कर दो,फिर…

Google News Follow

Related

जयपुर। भांकरोटा पुलिस ने पीड़िताओं के मेडिकल और बयानों के आधार पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।बाबा पीड़िताओं के नशे का फायदा उठाकर उनके साथ रेप करता था, भांग की गोली खाने के बाद नशा होने पर वो महिलाओं से कहता था कि अपना सब कुछ मुझे समर्पित कर दो, इतना ही नहीं महिलाओं को किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी भी देता था,पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके परिवार का बाबा के मुकुंदपुरा आश्रम में आना-जाना 25 सालों से था। पीड़िता ने बताया कि योगेंद्र मेहता का आश्रम मुकुंदपुरा के अलावा रातल्या सीकर रोड और दिल्ली रोड पर भी है,पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति हमेशा आश्रम जाया करते थे, वो वहां जाकर सत्संग सुनते थे, उसके बाद मैं भी अपने पति के साथ जाने लगी,एक दिन रात के समय बाबा ने उसे छत के ऊपर बने कमरे में बुलाया और प्रसाद में बनी गोली दी।

पीड़िता ने बताया बाबा ने कहा ये प्रसाद है खालो इसे और भगवान का ध्यान करो। बाबा ने कहा कि मैं ही भगवान हूं। सब मुझे समर्पित कर दो,महिला ने कहा गोली खाते ही उसे कुछ नशा होने लग गया, तब बाबा ने उसके साथ रेप किया, 6 महीने के बाद जब वो दोबारा आश्रम में गई तो बाबा ने बुलाकर दोबारा से रेप किया उसके पति 20 साल की उनकी बेटी को आश्रम ले जाने लगे, जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उससे आश्रम में नहीं ले जाने की बात पूछी, जिस पर पीड़िता ने तपस्वी बाबा की सारी हरकत अपने पति का बता दी, परिवार में बात करने पर पता लगा कि उसकी भाभी और जेठानी से भी बाबा ने डरा-धमका कर रेप किया है उसके पति और भाई ने जब बाबा को फोन कर ये सारी बातें उससे पूछी तो बाबा ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे डाली।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें