उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई दापोली के साईं रिजॉर्ट के मामले में की गई है। बताया जा जाता है की अनिल परब ने दापोली साईं रिजॉर्ट की खरीदी सदानंद कदम के जरिये ही की है। इस मामले में ईडी ने परब से कई बार पूछताछ कर चुकी है।
इस मामले को बीजेपी नेता किरीट सोमैया लगातार उठाते रहे हैं। गौरतलब है कि सदानंद कदम की गिरफ्तारी की जानकारी बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दी। उन्होंने बताया कि दापोली साईं रिजॉर्ट खरीदी घोटाले में सदानंद कदम को गिरफ्तार किया गया।सोमैया ने कहा कि अब तेरा क्या होगा अनिल परब। सोमैया ने इस संबंध में एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। सदानंद कदम शिंदे गुट के नेता रामदास कदम के भाई है। उन्हें साईं रिजॉर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर यह कार्रवाई तब की गई है जब वह होली पर गांव गए थे।
बताया जा रहा है कि कदम को पूछताछ के लिए मुंबई लाया जा रहा है। इससे पहले भी ईडी कदम से पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने उस समय जांच की चुनौती दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया था कि संबंधित जमीन में केवल व्यवसाय के पैसे से रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है।
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया की कोर्ट में आज पेशी, अब ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड