छत्रपति संभाजीनगर में बीती रात हुई मारपीट के बाद से यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है दो युवकों के बीच शुरू हुआ विवाद विकराल रूप धारण कर लिया। दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में बदमाशों ने पुलिस की गाडी को भी निशाना बनाया और उसमें आगा लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब बीच बचाव किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम की एक न सुनी और उनके वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया और उसमें आग लगा दी। इस घटना के बाद शहर में तनाव है। इस घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए दस टीमें भी गठित की गई है।
गौरतलब है कि बीती रात छत्रपति संभाजीनगर शहर के किरादपुर में मामूली बातों को लेकर दो युवकों में बहस हो गई। इसके बाद विवाद हाथापाई तक पहुँच गई। मारपीट के साथ ही कुछ लोगों ने आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की। लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया और पुलिस की गाडी में आग लगा दी।
इसके बाद घटना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया। जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई। बताया जा रहा है कि किराड़पुर में भारी सुरक्षा बल तैनात किये गया है। किराड़पुर में पुलिस टीम पेट्रोलिंग भी कर रही है। इलाके के लोग दहशत में हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि किराड़पुर में शांति है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में छह से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़ें
ललित मोदी का दावा: विदेश में कांग्रेसी नेताओं की संपत्ति, नाम बताया,पता..
जयंत पाटिल का नासिक दौरा, राज्य के सभी मंडलों में होगी बैठक !
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने दिया चार शावकों को जन्म, मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी