मुंबई के विरार से एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं। बताया जा रहा है कि ग्लोबल सिटी इलाके में मंगलवार (23 सितंबर)तड़के एक स्कूटर चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उसे पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने न सिर्फ उसे खाना खिलाया बल्कि सिगरेट भी पिलाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चोरी करते पकड़ा गया संदिग्ध
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध युवक को लोग पकड़कर बैठे हैं। आरोप है कि उसने इलाके से एक लाल रंग का स्कूटर चुराया था। युवक काफी डरा-सहमा नजर आ रहा है और बार-बार उससे चोरी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। हालांकि, बातचीत के दौरान भाषा की समस्या सामने आई। युवक जिस भाषा में बोल रहा था, वह स्थानीय लोगों के समझ से बाहर थी। पहले लोगों ने सोचा कि वह तेलुगू बोल रहा है, लेकिन किसी जानकार को बुलाने पर भी बात स्पष्ट नहीं हो सकी।
खाना खिलाया और सिगरेट पिलाई
घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि गुस्से में आकर मारपीट करने की बजाय स्थानीय लोगों ने आरोपी को खाना खिला दिया। वीडियो के एक हिस्से में देखा गया कि वह डरा-डरा सा बैठकर भोजन कर रहा है। वहीं, दूसरी क्लिप में एक शख्स उसके बाल पकड़कर उसे सिगरेट पिलाता नजर आता है। पूरे समय आरोपी बेहद घबराया हुआ दिखाई देता है और बमुश्किल सवालों का जवाब देता है।
View this post on Instagram
कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और संदिग्ध युवक से पूछताछ की। वीडियो में एक पुलिसकर्मी आरोपी से उसके बैकग्राउंड और रोजगार को लेकर सवाल करता नजर आता है। इसके बाद पुलिस ने उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले जाया। हैरानी की बात यह रही कि जाते वक्त भीड़ में मौजूद लोग उसे अलविदा कहते सुने गए, मानो वह कोई जान-पहचान का शख्स हो।
फिलहाल, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है कि चोर को पकड़ने के बाद भीड़ ने उसके साथ हिंसा नहीं बल्कि ‘अनोखी मेहमाननवाज़ी’ दिखाई।
यह भी पढ़ें:
आज़म खान की रिहाई पर संशय, बेल बॉन्ड में गलती से अटकी प्रक्रिया!
गरबा विवाद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान,” मुख्य द्वार पर गोमूत्र रखा जाना चाहिए।”
नवरात्रि व्रत के बीच दिल्ली में बड़ा हादसा, कुट्टू के आटे से बीमार हुए 200 लोग!



