Maharashtra: गिरफ्तार होंगी शिवसेना सांसद भावना गवली?

उक्त कंपनी को भावना गवली ने 7 करोड़ रूपये को दूसरे संस्था को बेच दिया है| इस संपूर्ण मामले में किये गए आर्थिक गैरव्यवहार को लेकर ईडी द्वारा छानबीन की जा रही है|

Maharashtra: गिरफ्तार होंगी शिवसेना सांसद भावना गवली?

यवतमाल की शिवसेना सांसद भावना गवली की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं| प्रवर्तन निदेशालय ने भावना गवली को समन भेजा हुआ है| समन के बाद भावना गवली को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। यह भी पता चला है कि यदि ईडी जांच के लिए पेश नहीं होती है तो ईडी गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है।

इससे पहले ईडी ने भावना गवली को समन जारी किया था। हालांकि, वह विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं। श्री बालाजी पार्टिकल बोर्ड नाम से भावना गवली का कारखाना है| इस कारखाना के लिए राष्ट्रीय सहकर महामंडल ने 29 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से 14 करोड़ रूपये का​​ अनुदान दिया गया है, लेकिन 43 करोड़ रूपये का अनुदान लेने के बाद भी गवली की ओर से कारखाना को शुरू नहीं किया गया है|

बल्कि उक्त कंपनी को भावना गवली ने 7 करोड़ रूपये को दूसरे संस्था को बेच दिया है| इस संपूर्ण मामले में किये गए आर्थिक गैरव्यवहार को लेकर ईडी द्वारा छानबीन की जा रही है|

भावना गवली के पिता के दोस्त शिव सैनिक हरीश सरदाने ने भावना गवली के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई है| भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मामले को बखूबी आगे बढ़ाया था| ईडी ने कुछ दिन पहले भावना गवली के पांच संस्थानों पर छापेमारी की थी| उनके खिलाफ बालाजी पार्टिकल बोर्ड की 100 एकड़ सहकारी फैक्ट्री की कुल बिक्री-खरीद को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी|

यह भी पढ़ें-

Ayodhya: माहौल बिगाड़ने की साजिश, सीसीटीवी की फुटेज से 7 गिरफ्तार

Exit mobile version