श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने साकेत कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

कोर्ट ने आफताब के बेल अर्जी को शनिवार तक के लिए लंबित रखा।

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने साकेत कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार, 16 दिसंबर को साकेत कोर्ट में  कोर्ट नंबर 303 में जमानत याचिका लगाई। हालांकि कोर्ट ने बेल अर्जी को शनिवार तक के लिए लंबित रख दिया है। अब इस मामले पर शनिवार को सुनवाई होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में ट्रायल कोर्ट में सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

वहीं बुधवार को देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल महरौली के जंगल से बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं। यह खुलासा दिल्ली पुलिस को बुधवार शाम को मिली डीएनए रिपोर्ट से हुआ है। जंगल से मिले शव के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता विकास वालकर से मैच हो गया है। साथ ही आफताब के छतरपुर के फ्लैट के किचन, बाथरूम और बैडरूम से जो खून के धब्बे मिले हैं वो श्रद्धा के डीएनए से मैच हो गया है।     

पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है। दिल्ली पुलिस अब आरोपी के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ये रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की जांच में काफी मददगार साबित होंगी। इसके साथ ही पुलिस अब श्रद्धा के शव के टुकड़ोंं का पोस्टमार्टम जांच भी कराएगी। वहीं अब तक दिल्ली पुलिस श्रद्धा के मोबाइल फोन व सिम को बरामद नहीं कर पाई है। 

ये भी देखें 

गोधरा ट्रेन कांड के दोषी को 17 साल बाद सर्वोच्च न्यायालय से मिली जमानत

Exit mobile version