श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने 6636 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में आफताब पर गंभीर आरोप लगाया गया है। बड़ी बात यह है कि आफताब ने इस चार्जशीट को अपने वकील को दिखाने से मना कर दिया। इसके आलावा आफताब ने अपना वकील बदलने की बात कही है। फिलहाल आफताब 7 फरवरी तक हिरासत में है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ 75 दिनों के बाद चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में नार्को टेस्ट,पॉलीग्राफी के दौरान किये गए सवाल जवाब के बाद इसे तैयार किया गया है। हालांकि, आफताब इस चार्जशीट को अपने वकील को दिखाना नहीं चाहता है। लेकिन उसने चार्जशीट की एक काफी अपने को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिस पर मजिस्टेट ने कहा कि इस मामले का संज्ञान सात फरवरी को लिया जाएगा। उसके बाद ही आफताब को चार्जशीट उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं उसने अपने वकील को बदलने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि आफताब में अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा की ह्त्या कर उसके शव के 35 टुकडे कर डाले थे। जिसके बाद उसने इन टुकड़ों को जंगलों में फेंक दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके के दोस्तों ने श्रद्धा के पिता को बताया कि उसका फोन नहीं लग रहा है। जिसके बाद उसके पिता केस दर्ज कराया और उस्की जांच पड़ताल शुरू की गई।
ये भी पढ़ें
अमेरिका फिर थर्राया !: गोलीबारी की दो घटना,सात की मौत,आरोपी गिरफ्तार
“सेना को सबूत देने की जरूरत नहीं”, राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज !
उद्धव ठाकरे-प्रकाश अंबेडकर गठबंधन का नतीजा ? देवेंद्र फडणवीस ने कहा…!