31 C
Mumbai
Thursday, January 8, 2026
होमक्राईमनामादिल दहलाने वाली घटना, लिव-इन-रिलेशन में रहने वाले शख्स ने की प्रेमिका...

दिल दहलाने वाली घटना, लिव-इन-रिलेशन में रहने वाले शख्स ने की प्रेमिका की हत्या

चंद्रमोहन ने 12 मई को चाकू मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी।

Google News Follow

Related

दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसी ही एक घटना हैदराबाद में सामने आई है। दरअसल हैदराबाद में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भी एक शख्स ने आफताब पूनावाला की तरह ही अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शरीर को पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा। फिर शरीर के उन टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर वह अलग-अलग जगहों पर फेंक देता था। आरोपी की पहचान बी चंद्रमोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि चंद्रमोहन ने अनुराधा रेड्डी (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया।

आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर पैर और हाथ काटकर अपने घर के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिए थे। घर में रखे शव के टुकड़ों से दुर्गंध को मिटाने के लिए वह उन पर फिनाइल, डेटॉल और परफ्यूम लगाता था और अगरबत्ती का इस्तेमाल करता था। उसने सोशल मीडिया पर शरीर के अंगों को कैसे डिस्पोज किया जाए, इस पर वीडियो भी देखा था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब हैदराबाद पुलिस को 17 मई को शहर में मुसी नदी के पास एक कटा हुआ सिर मिला था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 2018 के बाद से मृतका से करीब 7 लाख रुपए लिए और वापस नहीं किये। बार-बार मांगने पर भी चंद्र मोहन ने पैसे नहीं लौटाए, इसके बाद योजना के अनुसार 12 मई को दोपहर में मोहन ने मृतका से झगड़ा किया। उसने सीने और पेट पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो छोटी मशीनें खरीदीं। उसने धड़ से सिर काटकर काले पॉलीथिन के कवर में रख दिया। फिर उसने टांगों और हाथों को धड़ से अलग किया, टांगों और हाथों को रेफ्रिजरेटर में रख दिया और डिस्पोजल के लिए धड़ को एक सूटकेस में रख दिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के शरीर के अंगों को उसके घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले अविवाहित बी. चंद्र मोहन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के मुताबिक, वह मृतका के मोबाइल फोन से उसके जानने वाले लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए संदेश भेजता रहा कि वह जीवित है और कहीं और रह रही है। मलकपेट पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले को सुलझाने के लिए आठ टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग और अन्य तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल से जुड़ी गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की।

बता दें कि दिल्ली में इसी तरह की एक घटना में श्रद्धा वाल्कर की आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी और बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उनको दक्षिण दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंक दिया था।पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर शव के कई टुकड़े बरामद किए थे। इन टुकड़ों की डीएनए जांच में पुष्टि हुई थी कि ये श्रद्धा वाल्कर के ही हैं। पुलिस ने आरोपी का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया था। पुलिस ने शव को काटने में इस्तेमाल किए गए हथियार और 300 लीटर का वो फ्रिज भी बरामद किया था जिसमें उसने शव को छिपा कर रखा था।

ये भी देखें 

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने NHRC को लिखी चिट्ठी, जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

लंदन पहुंची NIA, भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों के उपद्रव की करेगी जांच 

पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को चालीस बीघा जमीन पर होगा “अपना घर”      

शरद पवार से मिले आशीष शेलार, पर्दे के पीछे क्या हो रहा है?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,480फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें