एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना भामरागढ़ के अंतर्गत आने वाले राजकीय आश्रम स्कूल कोठी के छात्रों को जहर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| इस आश्रम स्कूल के 22 छात्रों को इलाज के लिए भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
बता दें कि शासकीय आश्रम शाला के आदिवासी विद्यार्थियों को शासन द्वारा आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसमें से कुछ छात्रों के स्थानीय गाँव में रिश्तेदार होते हैं, इसलिए वे छुट्टियों में रिश्तेदारों के घर जाते हैं या बाहर से खाने की सामग्री छात्रावास में लाते हैं और अन्य छात्रों के साथ मिलकर खाते हैं।
छठी कक्षा की छात्रा अपने ससुराल से अलसी की सब्जी लेकर आई और छह-सात सहेलियों में बांटी| इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर छात्रावास से स्कूल चले गए, लेकिन अचानक कुछ बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और उल्टी होने लगी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी सीनियर्स को दी।
गुजरात एग्जिट पोल: राज्य में सातवीं बार खिलेगा कमल, कांग्रेस का वनवास