स्पाइडरमैन, स्पाइडरमैन तुने चुराया ट्रैफिक पुलिस का चैन !

ट्विटर से मिली शिकायत के जरिए पुलिस ने इन दोनों को रामफल चौक में पकड़ लिया है। खतरनाक ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने और प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने 26,000 रुपये का जुर्माना...

स्पाइडरमैन, स्पाइडरमैन तुने चुराया ट्रैफिक पुलिस का चैन !

'Spiderman' would have been sitting on the car's bonnet, police took action by laying webs!

दिल्ली की द्वारका में स्कॉर्पियो की बोनट पर घूमकर मौज काटनेवाले स्पाइडरमैन को ट्रैफिक पुलिस ने अपने जाले में फांस लिया है। बताया जा रहा है की, दिल्ली में एक युवक रील बनाने के चक्कर में स्पाइडरमैन का भेस में स्कॉर्पियो के बोनट पर घूम रहा था।  जिसे दिल्ली के ट्रैफिक विभाग ने पकड़ कर 26000 रुपए का फ़ाईन लगाया है।

बता दें की, ऐसे ही रील्स बनाने के चक्कर में कई युवाओं अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, फिर भी युवा रील्स और वीडियोज के लिए कौनसी हद पार करेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं है। ऐसे ही जोखिम भरे करतब करते लोगों को उनसे टूटते नियमों का अंदाजा नहीं होता। ऐसी ही घटना दिल्ली के द्वारका में हुई, जब एक तरुण स्पाइडरमैन की कपड़ों में गाड़ी के बोनट पर सवारी करते हुए वीडियो बना रहा था। इसका एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गाड़ी की पहचान कर ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ लिया। उसके गाडी के बोनट पर बैठकर चलने का वीडिओ भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसके लिए पुलिस ने उसपर मामला भी दर्ज किया है।

स्पाइडरमैन की भेस में घूमनेवाले व्यक्ति का नाम आदित्य, नजफगढ़ का रहनेवाला है, तो गाड़ी चलनेवाले का नाम गौरव सिंह बताया जा रहा है। एक्स से मिली शिकायत के जरिए पुलिस ने इन दोनों को रामफल चौक में पकड़ लिया है। खतरनाक ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने और प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने 26,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:

असम: जामा मस्जिद के इमाम को पॉक्सो के तहत 20 साल की सजा!

 

Exit mobile version