तरनतारन पुलिस की कारवाई, हाथ लगी ‘मेड फॉर नेटो’ छाप की पिस्तौल!

मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने हेतु मामले में पूछताछ जारी है।

तरनतारन पुलिस की कारवाई, हाथ लगी ‘मेड फॉर नेटो’ छाप की पिस्तौल!

Tarn Taran Police action, 'Made for NATO' pistol found!

पंजाब के तरनतारन साहिब की पुलिस द्वारा केंद्रीय एंजेंसियों के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में छापेमारी हुई। दौरान पाकिस्तान के साथ हथियारों की स्मगलिंग करने के आरोप में कुछ गिरफ्तारियां हुई है। छापेमारी में पकड़ी गई पिस्तौल पर ‘मेड फॉर नेटो’ का छाप होने के बाद सनसनी मच गई है।

पंजाब के डीजीपी आईपीएस गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट से इन छापेमारी की जानकारी दी है। बताया जा रहा है की संयुक्त अभियान में चार आधुनिक ग्लॉक-19 पिस्तोल के साथ हवाला से भेजे गए 4 लाख 80 हजार रुपए कैश के साथ 4 मैगज़ीन और अतिरिक्त 7 काडतुस जब्त किए गए है।

इन पिस्तौल में एक पर ‘मेड फॉर नेटो’ का छाप होने से यह तस्करी के हथियार और पैसे चर्चा का मुद्दा बने हुए है। विशेषज्ञों ने बताया है की कई बार हथियारों की चोरी और खरीदी बिक्री के बाद तस्करी में ऐसे हथियार पाए जाना संभव है। साथ ही अमरीकी सेना के अफ़ग़ानिस्तान के असफल अभियान के बाद अमेरिका कई हथियार छोड़कर लौटा था। ऐसे में नाटो के कुछ हथियार वहां हो सकते है, जिसमें तस्करी के चलते बिक्री भी हो रही है। वहीं कुछ लोगों ने तर्क दिया है की नाटो की कोई विशेष फ़ौज नहीं है, इस वजह से हथियार खरीदने वालों को मुर्ख बनाने और बनावटी ग्लॉक-19 पिस्तौल बेचने के लिए इस छाप का इस्तेमाल हो रहा होगा।

वहीं पुलिस ने दावा किया है की पाकिस्तानी से जुड़े तस्करी के आरोपी हरप्रीत सिंग को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने हेतु मामले में पूछताछ जारी है। साथ ही पंजाब पुलिस शांति और सद्भाव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:

हिंदू मंदिर अन्य धर्मियों को नौकरी नहीं देंगे: मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू; मंदिर के अर्चक कों मिलेगा वेतन

Exit mobile version