ठाणे। ठाणे जेल में मर्डर केस के एक कैदी से जेल बदलने के ऐवज में 10 लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पनवेल सेशन कोर्ट ने इस संबंध में विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। कैदी का नाम मनिंदर सिंह बाजवा उर्फ जोरावर सिंह है। बाजवा के मुताबिक जेल अधिकारी पठान और कणसकर ने दूसरी जेल ट्रांसफर करने के लिए उससे 10 लाख रुपए की मांग की थी।
मेडिकल जांच के बाद तलोजा जेल
एडिशनल सेशन जज आर.जी.असमर ने नवी मुंबई के एंटी करप्शन ब्यूरो को बाजवा से मिलकर उसकी शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है तथा दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बाजवा ने शिकायत की थी कि जेल स्टाफ ने उसे प्रताड़ित किया और पीटा। मेडिकल जांच के बाद बाजवा को तलोजा जेल ट्रांसफर करने का आदेश भी दिया गया है।
रस्सी से बांधकर पट्टे से पीटा
अदालत ने बाजवा को मेडिकल जांच कराने और दो सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बाजवा की शिकायत के मुताबिक 24 जुलाई को जब उसने तबियत खराब होने के कारण दवा की मांग की, तो जेल अधिकारी वाघमारे ने देने से इनकार कर दिया। फिर 26 जुलाई को ठाणे जेल अधीक्षक अहिरराव ने बाजवा को पीटने की धमकी दी और उनके आदेश पर बाजवा को रस्सी से बांधकर पट्टे से पीटा भी गया था। इसके बाद इलाज के लिए उसे जे.जे.अस्पताल ले जाया गया था।