27 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमक्राईमनामास्वामी कैलाशानंद को जहर देकर मारने की साजिश, आरोपी गिरफ्तार?  

स्वामी कैलाशानंद को जहर देकर मारने की साजिश, आरोपी गिरफ्तार?  

त्रिकाल भवंता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर  

Google News Follow

Related

प्रयागराज पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है,जिस पर निरंजनी अखाड़े के कई संतों को जहर देकर मारने की साजिश रचने का आरोप है। इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस आरोपी के खिलाफ त्रिकाल भवंता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते  हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

महिला संत ने आरोप लगाया है कि शनिवार को आश्रम में विक्रम सिंह उर्फ़ योगेंद्र शर्मा पहुंचा जहां उसने बताया कि 1 जनवरी को हरिद्वार में निरंजन आखड़ा के महंत महालेश्वर स्वामी कैलाशानंद के सम्मान में भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वह खाने में जहर मिला कर स्वामी के साथ अन्य संतों को मार डालेगा।
महिला संत ने यह भी बताया कि युवक ने कहा कि उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख  रुपये लिए गए थे, लेकिन न उसे नौकरी दी गई और न ही उसके पैसे को ही वापस किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक आश्रम की रेकी करने के लिए 29 नवंबर को हरिद्वार के स्वामी कैलाशानंद के आश्रम भी गया था। जहां उसने चार घंटे भी रुका था, इतना ही नहीं आरोपी युवक ने महिला संत को बताया कि उसने वहां अपना गलत पता दर्ज कराया था।
इस घटना की जानकारी हरिद्वार पुलिस को दे दी गई है। इसके अलावा स्वामी कैलाशानंद को भी इसकी सूचना दी गई है। इसके अलावा पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। वहीं अधिकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि आरोप प्रथमदृष्टा में ठग लग रहा है। जो महिला संत से कुछ पैसा ऐंठने की कोशिश में था। पुलिस का कहना है कि  इस घटना की हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें     

 

सऊदी अरब से फोन पर देवकी नंदन महाराज को जान से मारने की धमकी 

सऊदी अरब से फोन पर देवकी नंदन महाराज को जान से मारने की धमकी 

आगरा में कोरोना का पहला केस, चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,297फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें