केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता की हत्या की जांच कर रहे एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जांच करने वाले अधिकारी ने दावा कि आरएसएस कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या करने के समय उसे कई धमकी भरे कॉल आये। जांच अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे केस में परेशानी हो रही हैं।
इस संबंध में जांच अधिकारी ने पुलिस में शिकायत की है। फोन करने वाले ने कहा कि यह केस छोड़ दो या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पुलिस ने कहा कि जांच अधिकारी से कहा गया है कि वह एक ताबूत तैयार रखे। गौरतलब है कि आरएसएस कार्यकर्ता के हत्या के आरोप में अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया से जुड़े हुए हैं।
आरएसएस कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या पीएफआई के नेता सुबैर की हत्या के दिन बाद की गई। सुबैर की हत्या 15 अप्रैल को गई थी। जबकि श्रीनिवासन की हत्या 16 अप्रैल की गई। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। मालूम हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेताओं के यहां मिला कैश का पहाड़, 50 ठिकानों पर कार्रवाई