सोशल मीडिया को बनाया वेश्यावृत्ति का जरिया, आरोपियों पर कार्रवाई  

पीड़ित लड़कियों को कराया गया मुक्त

सोशल मीडिया को बनाया वेश्यावृत्ति का जरिया, आरोपियों पर कार्रवाई  
मिरा रोड, अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध भायंदर टीम ने सोशल मीडया के जरिये वेश्यावृति कराये जाने बके मामले में एक महिला पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने वेश्यावृति में लिप्त 2 लड़कियों को मुक्त कराया।टीम ने आरोपी महिला पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की। वहीं, मीरा-भायंदर, वसई-विरार आयुक्तालय क्षेत्र में भी नाबालिग लड़की सहित तीन लड़कियों को वेश्यावृति से उन्हें मुक्त कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध भायंदर पथक के पुलिस हवलदार उमेश पाटिल को सूचना मिली की मीरा रोड क्षेत्र में रहने वाली महिला तनु और उसके साथियों द्वारा व्हाट्सअप से लड़की का फोटो भेजकर वेश्यावृत्ति के लिए लड़की को मिरा-भायंदर स्थित एक लॉज में भेजा था। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर एक फर्जी ग्राहक को भेजा।  और अन्य पुलिस टीम द्वारा पूर्व के मीरा रोड स्टेशन रोड पूनम सागर काम्प्लेक्स , परिवार होटल में छापा मारा। इस दौरान टीम को तनु शर्मा द्वारा लड़कियों की सप्लाई की जानकारी मिली। पुलिस ने तनु शर्मा और उसके साथी मेहुल पर नया नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में में पुलिस ने दो लड़कियों को मुक्त कराया।

 तीन लड़कियों को वेश्यावृति से कराया मुक्त
नालासोपारा, मीरा-भायंदर, वसई-विरार आयुक्तालय क्षेत्र के वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध नालासोपारा पथक द्वारा नाबालिग लड़की सहित तीन लड़कियों को  वेश्यावृति से उन्हें मुक्त कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे मुम्ब्रा की रहने वाली  महिला वेश्यावृति का धंधा कर रही थी। इसकी सूचना प्रतिबंध नालासोपारा पथक के पुलिस निरीक्षक एस एस चौधरी को दी गयी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंबई  अहमदाबाद महामार्ग पर ससुपाड़ा गांव की सीमा में जीएन मॉटेल होटल में एक फर्जी ग्राहक भेज जाल बिछाया। महिला जब फर्जी ग्राहक के पास एक लड़की के साथ जैसे ही पहुंची उसी समय उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सलमा शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें

CM योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,आरोपी पकड़ाया  

मुलुंड में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक करोड़ लुटे

Exit mobile version