टीएमसी नेता जाकिर हुसैन के पास मिला 10 करोड़ से ज्यादा कैश 

इनकम टैक्स विभाग ने विधायक के घर और फैक्ट्रियों पर मारा छापा 

टीएमसी नेता जाकिर हुसैन के पास मिला 10 करोड़ से ज्यादा कैश 

पार्थ चटर्जी के बाद एक बार फिर एक दूसरे टीएमसी नेता के पास से नोटों का पहाड़ मिला है। मुर्शिदाबाद के टीएमसी नेता जाकिर हुसैन  के घर से 10. 90 करोड़ रुपये मिले है। बताया जा रहा है बुधवार को इनकम टैक्स ने देर रात जाकिर हुसैन घर पर छापा मारा था। जहां से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया। टीएमसी नेता ने दावा किया है कि संबंधित पैसे के बारे में कागजात मौजूद है लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने जाकिर हुसैन के 28 ठिकानों पर छापा मारा था। जहां से 15 करोड़ रुपये बरामद किये गए थे। 11 करोड़ केवल मुर्शिदाबाद में ही मिले थे। बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन का बीड़ी का कारोबार है। इतना ही नहीं कई फैक्ट्रियां भी जिस पर इनकम टैक्स विभाग की नजर है। इसके आलावा जाकिर हुसैनकी चावल की मिल भी है। एक स्थान पर जाहिर के करीबी के ठिकानों पर भी छापा मारा गया।
अभी तक कार्रवाई में सामने आया कि बड़ी संख्या में कैश मिले हैं। वहीं, जाकिर हुसैन का कहना है कि जो कैश बरामद हुआ है। उसके कागजात मौजूद हैं। दूसरी ओर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि जाकिर हुसैन का जिस तरह का बिजनेस है। उसमें कैश लगाता है क्योंकि मजदूरों को कैश दिया जाता। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ गलत होगा तो जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी।
ये भी पढ़ें              

ईरान ने ब्रिटिश नागरिक ‘अली रजा अकबरी’ को मौत की सजा सुनाई

पीएम मोदी ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

Exit mobile version