नई दिल्ली। टूलकिट मामले में अब ट्विटर भी घिर गया है।टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया के लाडो सराय और गुरुग्राम ऑफिस में छापा मारा है। टूलकिट विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापा मारा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि टूलकिट के माध्यम से देश और पीएम मोदी की छवि धूमिल की जा रही है। जबकि इस पर मामले में जवाब देते हुए कहा था कि फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिये भाजपा झूठा आरोप लगा रही है,जिस पर कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद कांग्रेस ने छतीसगढ़ में संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
वहीं ट्विटर ने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा के द्वारा टूलकिट को लेकर किये गए ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताते हुए इसका टैग लगा दिया था। जिसके बाद से भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस टैग को हटाने के लिए कहा था।
बता दें कि ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मारने से पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा था। जिसमें कहा गया था टूलकिट मामले को लेकर शुरुआती जांच शुरू हो गई है। जो कथित तौर पर कांग्रेस द्वारा रिलीज की गई थी।
जिसकी जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि इस केस जुडी अहम सूचना आपके पास है, इसलिए आप जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ऑफिस में उपस्थित रहें। जानकारी के अनुसार मनीष माहेश्वरी ने इसके बाद कहा कि यह मेल उन्हें गलती से ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर समझ कर भेजा गया है।
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने भी जताई थी और कहा था कि वह इस टैग को हटाए क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष लंबित है।सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया मंच फैसला नहीं दे सकता वह भी तब जब मामले की जांच जारी हो। सरकार ने ट्विटर से जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा था।
वहीं, टूलकिट विवाद में छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया। इससे पहले रायपुर में बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिंह के साथ अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया था।