दाऊद की कमर तोड़ने में जुटी NIA, दो और आरोपी गिरफ्तार  

दाऊद की कमर तोड़ने में जुटी NIA, दो और आरोपी गिरफ्तार  

FILE PHOTO

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगातार दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों पर कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले ही एनआई की टीम ने मुंबई और उपनगरों में छापेमारी की थी। वहीं एक बार फिर एनआईए ने गुरुवार को दाऊद के करीबी गैंगस्टर छोटा शकील के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें गिरफ्तारकिये गए आरोपियों में आरिफ अबूबकर शेख (59) और शब्बीर अबूबकर शेख (51) शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आरिफ शेख और शब्बीर शेख मुंबई के ओशिवारा के रहने वाले हैं। भगोड़े आरोपी छोटा शकील और दाऊद से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  छोटा शकीला से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये दोनों डी कंपनी के लिए आर्थिक मदद मुहैया करा रहे थे। इसे पिछले कुछ दिनों में एनआईए द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी बताया जा रहा है। इस बीच, दाऊद के साथी छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जो पाकिस्तान से एक अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट चलाता है।अब एनआईए आरिफ शेख और शब्बीर शेख को कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि,एनआईए ने सोमवार को सुबह मुंबई में कई जगहों पर डी कंपनी के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। एनआईए ने मुंबई के बोरीवली, मुंब्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, सांताक्रूज में छापेमारी की थी। इस बीच, एनआईए ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के एक साथी और मुंबई में हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और शकील के एक छोटे भाई सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया था। एनआईए की टीम पिछले चार दिनों से मुंबई में एनआईए मुख्यालय में करीब 18 लोगों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें 

 

बवाल नहीं…, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का कार्य शनिवार से होगा शुरू

कश्मीरी पंडितों ने राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, एक और हत्या  

Exit mobile version