अतीक अहमद के करीबी जफ़र की दो मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

 बिल्डर खालिद जफ़र पर कई मुकदमें भी हैं, प्रयागराज में अतीक का घर टूटने पर इसी इमारत  में रहा था परिवार। उमेश पाल की हत्या के बाद यही शाइस्ता परवीन से मिले थे शूटर।     

अतीक अहमद के करीबी जफ़र की दो मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर गरज रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। अतीक अहमद के करीबी बिल्डर खालिद जफ़र के घर पर भाग आये शूटरों को यहां पनाह दी गई थी। बताया जाता है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन शूटरों से यहीं मिली थी। अब योगी सरकार इस अवैध इमारत को गिराने की तैयारी में है। खालिद जफ़र अतीक अहमद के बगल में ही रहता है। खालिद जफ़र की यह इमारत प्रयागराज के चकिया में स्थित है।

बताया जा रहा है कि खालिद जफ़र के घर के कीमती सामानों को बाहर निकला जा रहा है। इस दौरान खालिद जफ़र घर दो विदेशी बंदूक और एक तलवार बरामद की गई है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि ये बंदूकें लाइसेंसी हैं अवैध तरह से खरीदी गई है। कहा जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद इसी दो मंजिला इमारत में शूटरों ने पनाह लिए थे। इतना ही नहीं,इन शूटरों ने अतीक पत्नी शाइस्ता परवीन से मिली थी। बता दें कि पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान  सीएम योगी ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। उनके इस बयान का विपक्षी नेताओं ने विरोध जताया। लेकिन सीएम योगी का यह बयान अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का करीबी खालिद जफ़र पर कई केस भी दर्ज हैं। जब प्रयागराज में अतीक अहमद का घर गिरा था तब उसके यहां पूरा परिवार रुका था। अब जब इस इमारत पर बुलडोजर चल रहा है तो यहां बड़ी संख्या में पिलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। फिलहाल खालिद जफ़र फरार है। वह बांदा का रहने वाला है। उसके ऊपर जितने भी मुकदमे है उसमें अतीक अहमद भी शामिल है।

वहीं,रुखसाना के घर पर भी आज ही बुलडोजर गरजेगा। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या में जो क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया है वह रुखसाना के नाम पर है। रुखसाना का घर धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी कालिंदीपुरम में रुखसाना का घर है। इससे पहले भी प्रशासन ने अरबाज नामक एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया था। उमेश पाल हत्याकांड में राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं, फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है।

ये भी पढ़ें

तीन साल, तीन तस्वीरें, फिर भी नहीं बदली कांग्रेस और राहुल गांधी की इमेज

राहुल गांधी ने ट्रिम कर ली दाढ़ी, ब्रिटेन में तस्वीरें वायरल

सुप्रीम कोर्ट का आदेश दुनियाभर में अंबानी परिवार को दी जाएं Z+ सुरक्षा

 

Exit mobile version