प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है कि जेल बंद अतीक के दोनों बेटों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। इतना ही नहीं उन्हें अलग बैरक में रखा गया है और इनसे किसी को भी मिलने की मनाही है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में अतीक के कुनबे पर और शिकंजा कस सकता है।
बताया जा रहा कि प्रयागराज के नैनी जेल में बंद अतीक का बेटा अली अहमद को है हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में रखा गया है। अली अहमद से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं जिससे 24 घंटे निगरानी की जा रही है। वहीं,सीसीटीवी फीड को डीजी जेल के कंट्रोल रूम को भेजा जा रहा है।
वहीं, लखनऊ की जेल में बंद अतीक का दूसरा बेटा उमर अहमद को भी अलग बैरक में रखा गया है। इस पर भी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। उमर से भी किसी को मिलने से पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है की बरेली की जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को बंदी रक्षकों द्वारा मिल रही मदद के बाद से उस पर शिकंजा कसा गया है। उसे हाई सिक्योरिटी में सीसीटीवी कमरे की निगरानी में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद की गैंग ने जिस तरह उमेश पाल बकी हत्या दिनदहाड़े किन गई है। उस संदेह पैदा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे की वजह अतीक का छोटा बेटा असद है जिसे अतीक जुर्म की दुनिया में अतीक लांच करना चाहता है। असद की उमेश पाल पर गोली बरसाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि असद एक बार फिर अतीक के नाम से लोगों में दहशत पैदा करना चाहता था। जिसकी प्लानिंग खुद असद ने की थी। बताया जाता है कि अतीक के गैंग असद को छोटा कहकर बुलाते थे। उमेश पाल के हत्या में कई आरोपी अभी फरार हैं, जिसके लिए यूपी कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें
डेढ़ माह में हसन मुश्रीफ के आवास पर दूसरी बार ED की कार्रवाई, पुलिस तैनात