प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में आरोपी शख्स को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अतीक के बेटे को सरहद पार कराया था। इतना ही नहीं, उसने नेपाल में उन्हें रहने की व्यवस्था भी की थी। अब इस सिद्धार्थनगर थाने में रखा गया है। अब तक पुलिस की टीम ने 12 राज्यों में आरोपियों की तलाश में छापेमारी की या कर रही है। लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच जानकारी मिली है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी नेपाल में रह रहे हैं और उन्हें यहां पहुंचने में नेपाल के कपिलवस्तु जिले में चन्द्रौटा निवासी कय्यूम अंसारी ने मदद की है। बताया जा रहा है कि कय्यूम अंसारी मूलतः मई माइमा प्रयागराज का रहने वाला है और वह अतीक के लिए काम करता था। वर्तमान में उसने अतीक अहमद के बेटे और उसके साथियों के फरार होने में मदद की थी।
कय्यूम अंसारी को गुरुवार शाम करीब 5 बजे चन्द्रौटा स्थित उसके पेट्रोल पंप अंसारी डीजल्स से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने अंसारी को बातचीत करने के बहाने गाडी में बैठकर सीमा पार लाने के बाद सिद्धार्थनगर थाने में रखा गया है। इसके बाद उससे पूछताछ के बाद किसी गोपनीय ठिकाने पर रखा गया है।
गौरतलब है की उमेश पाल हत्या के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की चंगुल से बाहर है। कहा जा रहा है कि सभी आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस अब तक 12 राज्यों को खाक छान रही है। जबकि 650 ठिकानों पर दबिश भी दी है। कहा जा रहा है कि पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम के पास पहुंच ही गई थी कि वह अपने ठिकाने से फरार होने में कामयाब हो गया। इसी तरह साबिर भी भागने में कामयाब रहा।
ये भी पढ़ें
करीबी के एनकाउंटर के बाद किस नेता को अतीक अहमद ने किया था फोन?
देश की 65 लोकसभा सीटों पर कौन बनेगा “मोदी मित्र”, क्या है BJP का प्लान
UP की 500 गाड़ियां क्यों आई STF की रडार पर, क्या है बरेली कनेक्शन ?