26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाउमेश पाल हत्या कांड: "ऑपरेशन जानू" और फिर जमकर पार्टी,शाइस्ता भी..... 

उमेश पाल हत्या कांड: “ऑपरेशन जानू” और फिर जमकर पार्टी,शाइस्ता भी….. 

उमेश पाल की हत्या करने के लिए "ऑपरेशन जानू" प्लान तैयार किया गया था। साथ ही हत्या से पहले जश्न भी मनाया गया था 

Google News Follow

Related

उमेश पाल हत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी  शाइस्ता परवीन में भी बड़ी बात कही गई है। बताया जा रहा है उमेश पाल की हत्या करने के लिए “ऑपरेशन जानू” प्लान तैयार किया गया था। साथ ही हत्या से पहले जश्न भी मनाया गया था जिसमें शाइस्ता भी शामिल हुई थी। इतना ही नहीं प्लान बनने के बाद असद ने अपने बड़े भाई उमर को इस बात की जानकारी देने जेल भी गया था।

उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और बेटा असद मारा जा चुका है। अतीक का परिवार पूरी तरह से बिखर चुका है। वहीं, उसकी पत्नी शाइस्ता फरार  है और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। इस बीच जांच में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके गुर्गो ने प्लान बनाया था जिसका नाम “ऑपरेशन जानू” रखा गया था। इतना ही ही  इस घटना को अंजाम देने से पहले जमकर पार्टी भी हुई थी,जिसमें शाइस्ता भी सरीख हुई थी।

बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में अतीक के बड़े बेटे उमर का भी नाम सामने आ रहा है। जो लखनऊ की जेल में बंद है। हालांकि ,इस मामले में उसकी भूमिका का सही सही खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या का प्लान बनने के बाद असद अपने भाई उमर से लखनऊ जेल में मिला था और उसे इस प्लान की भी जानकारी दी थी।

गौरतलब है कि उमर पर रंगदारी वसूलने का आरोप है और वह जेल में बंद है। इसी तरह  अतीक का दूसरा बेटा अली पर भी रंगदारी वसूलने का आरोप है फिलहाल वह भी जेल की हवा खा रहा है। खबर यह भी है कि शाइस्ता अतीक की संपत्ति को हथियाने के लिए वकीलों की मदद ले रही है। वह एक सीए के भी सम्पर्क में है। वहीं, पुलिस ने शाइस्ता की मदद करने वाले वकीलों किम पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि अतीक के काला साम्राज्य पर ईडी भी नजर बनाये हुए है।

 ये भी पढ़ें

बाहुबली नेता आनंद मोहन रिहा, डीएम की हत्या मामले में काट रहे थे उम्रकैद

‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर जारी, 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें