एक ही कटघरे में खड़े हुए अतीक-अशरफ, बहस के दौरान गला सूखा 

अतीक अहमद की तबीयत खराब हो गई है। अतीक बार बार हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की है। उसका इलाज कराया जा रहा है।

एक ही कटघरे में खड़े हुए अतीक-अशरफ, बहस के दौरान गला सूखा 

उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया माफिया अतीक अहमद की तबीयत खराब हो गई है। अतीक बार बार हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की है। उसका इलाज कराया जा रहा है। उधर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुहरी ने कहा कि अतीक अहमद बार तबीयत ख़राब होने की की शिकायत कर रहा है। इसलिए उसके इलाज के लिए डाक्टरों की एक रिजर्व टीम तैयार रखी गई है और उसकी जांच कर रही है। बता दें कि बुधवार की शाम अतीक अहमद को गुजरात से नैनी जेल लाया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंच गई है। जहां अतीक अहमद और अशरफ को एक ही कटघरे में खड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि बहस के दौरान दोनों का गला सुख गया और पानी भी मांगा। कोर्ट में दोनों को पुलिस हिरासत में रखने की मांग पर सुनवाई की जा रही है।
 बताया जा रहा था कि यूपी पुलिस अतीक और अशरफ की 14 दिन कस्टडी की मांग करेगी। इसके लिए पुलिस ने  पहले से तैयारियां कर ली है। जिसमें अतीक से पूछे जाने वाले सवालों की लंबी लिस्ट भी है। बताया जा रहा है कि यह सभी सवाल उमेशपाल हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। जो जांच टीम अतीक अहमद से पूछताछ करेगी। वही अशरफ से भी करेगी।
कहा जा रहा है कि पुलिस अतीक और अशरफ को लेकर धूमनगंज स्थित क्राइम सीन पर भी ले जायेगी। जहां उमेश पाल को गोली मारी गई थी। साथ अतीक और अशरफ को कर्बला स्थित उसके ऑफिस भी ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस ने इसी ऑफिस से 75 हजार कैश और 10 हटियारार हथियार जब्त किया था। बताया जा रहा है कि इस सभी कार्रवाई का वीडियोग्राफ़ी की जाएगी।
ये भी पढ़ें   

IPL 2023: RR ने चेन्नई को CSK को 3 रन से हराया, टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर

Modi Surname Case: घिरते जा रहे राहुल, कोर्ट में नहीं हुए पेश, अरेस्ट वारंट…     

कांग्रेस ने भी शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी  

शरद पवार की सलाह दरकिनार, कांग्रेस फिर सावरकर के खिलाफ

Exit mobile version