हरदम बुर्के में रहने वाली शाइस्ता की पहली तस्वीर, पुलिस बना रही थी स्केच      

उमेश पाल हत्या कांड में शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम है। यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार उसकी खोज में छापेमारी कर रही है। 

हरदम बुर्के में रहने वाली शाइस्ता की पहली तस्वीर, पुलिस बना रही थी स्केच      

उमेश पाल हत्याकांड में जहां अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की जेल  नैनी लाया जा रहा है। वहीं,अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब की तस्वीर सामने आई है। आजतक के न्यूज़ वेवबसाइट पर देखा गया है। अभी तक यूपी पुलिस के पास जितनी भी तस्वीर थी सभी बुर्के में थी। इसी वजह से यूपी पुलिस उसे ढूढ़ने में नाकाम हो रही थी।इसी वजह से यूपी पुलिस शाइस्ता की स्केच बनवा रही थी। उमेश पाल हत्या कांड में शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम है। यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार उसकी खोज में छापेमारी कर रही है।

दरअसल, अतीक की पत्नी शाइस्ता को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। उस 25 हजार का इनाम भी रखा गया है। वहीं, उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन उस पुलिस गिरफ्त से बाहर है। यही वजह है कि पुलिस उसकी पहचान के लिए कुछ दिन पहले स्केच बनवा रही थी। अभी तक पुलिस के पास शाइस्ता की जितनी भी तस्वीर है सभी बुर्के में है।उमेश पाल की हत्या के बाद शाइस्ता ने सभी शूटरों को  एक एक लाख रुपये भी दिए थे।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उसके साथ दो गनरों को मर दिया गया था। इसके बाद से यूपी पुलिस ने दो इस काण्ड में आरोपी दो लोगों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जबकि आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यूपी की योगी सरकार लगातार उमेशपाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें 
 

साबरमती से नैनी जेल के लिए निकला माफिया अतीक अहमद, कही ये बात…     

साबरमती जेल से अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाएगी UP पुलिस? 

Exit mobile version