27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामायूपी: 300 महिलाओं का किया सौदा,अब बहू को भी 80000 में बेचा,8...

यूपी: 300 महिलाओं का किया सौदा,अब बहू को भी 80000 में बेचा,8 गुजराती गिरफ्तार

Google News Follow

Related

बाराबंकी। एक गांव में ससुर ने अपनी ही बहू का सौदा 80 हजार रुपये में कर दिया। आरोपी ससुर गांव में 300 से ज्यादा शादियां कमीशन लेकर करा चुका है। शख्‍स ने बेटे को अंधेरे में रख कर गुजरात राज्य के लोगों के हाथों बहू का सौदा कर दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुजरात से बहू को लेने आये 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ससुर और उसका साथी पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर है। घटना बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर के मल्लापुर गांव की है.।जहां प्रिंस वर्मा नाम के एक शख्स ने पुलिस में सूचना दी कि उसके पिता चन्द्र राम वर्मा ने उसकी पत्नी को गुजरात राज्य से आए कुछ लोगों के हाथों 80,000 रुपये में बेच दिया और खरीदार बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उसकी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रिंस वर्मा की इस सूचना पर बाराबंकी पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। गुजरात राज्य से आए 8 लोगों से जब पूछताछ हुई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। प्रिंस वर्मा के पिता चन्द्र राम वर्मा का एक परिचित रामू गौतम गुजरात में रहता है और वहां एक व्यक्ति साहिल पंचा की शादी नहीं हो रही थी।

राजू ने साहिल की बात चन्द्र राम वर्मा से करायी और शादी कराने की एवज में 80 हजार रुपये देने की बात हुई, जब कोई लड़की नहीं मिली तो गाजियाबाद में बेटे के साथ रहने वाली अपनी बहू की फोटो चन्द्र राम ने भेज दी, बहू जब घर आयी तो उसके खरीदारों को भी चन्द्र राम वर्मा ने अगले ही दिन बुला लिया और बहू को गाजियाबाद भेजने का झांसा देकर साथ जाने के लिए कह दिया, लेकिन बेटे के बगैर बहू को मंगाने और फिर वापस भेजने पर बेटे को शक हो गया और सारा मामला खुल गया। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस वर्मा की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गुजरात राज्य से आए 3 महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें साहिल पंचा, पप्पू भाई शर्मा, अपूर्व पंचा, गीता बेन, नीता बेन, शिल्पा बेन, राकेश और अजय भाई पंचा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ससुर चन्द्र राम वर्मा ने अपने बेटे प्रिंस को अंधेरे में रखकर बहू का सौदा 80 हजार रुपये में कर लिया था. यह लोग बहू को लेकर गुजरात जाने वाले थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें