32 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमक्राईमनामाउत्तर प्रदेश: हरिद्वार से गंगाजल ले जा रहे कावड़ियों पर हमला !

उत्तर प्रदेश: हरिद्वार से गंगाजल ले जा रहे कावड़ियों पर हमला !

प्रशासन के लिए कावड़ियों की सुरक्षा करना और हमलों से निपटने के लिए स्ट्रेटेजी के तहत काम करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। कई जगह से अन्य समुदाय के लोगों द्वारा छुटपुट हमले और मारपीट की लगातार खबरें आ रहीं है। तो दूसरी तरफ राह चलते वाहनों से कावड़ियों के साथ दुर्घटना का खतरा भी है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से कावड़ियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने की बात सामने आ रहीं है। बता दें कि हरिद्वार से लक्ष्मीपुर खीरी की तरफ गंगाजल ले जा रहे कावड़ियों पर हमला और मारपीट की घटना हुई है। बिजनोर में नगीना के पेट्रोल पम्प के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस हमले में आकाश, राहुल और अंशु कांवड़ियों के साथ मारपीट की गई।

कावड़ियों को मारने के लिए बाइक पर सवार होकर हमलावर आए थे, जिसके बाद कावड़ियों ने नगीना थाना पुलिस को तत्काल शिकायत की। पुलिस ने तीन हमलावरों को फ़िलहाल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है की, शिकायत मिलते ही उन्होंने टीम का गठन किया, पेट्रोल पम्प और अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। सीसीटीवी द्वारा ही आरोपियों की पहचान कर ली गई, जिसके बाद टीम ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े:

सावन जप, तप और व्रत का महीना और कांवड़ यात्रा का महत्व?

पुलिस के मुताबिक कावड़ियों पर हमला करने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है। बाकी दोनों का नाम सुहेल का पुत्र खलील और अदनान का पुत्र दिलशान बताया जा रहा है। इस मारपीट में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। ऐसे में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ हो रही हैं। उन्होंने कावड़ियों पर हमला करने का कारण और मकसद भी पता किया जा रहा है।

प्रशासन के लिए कावड़ियों की सुरक्षा करना और हमलों से निपटने के लिए स्ट्रेटेजी के तहत काम करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। कई जगह से अन्य समुदाय के लोगों द्वारा छुटपुट हमले और मारपीट की लगातार खबरें आ रहीं है। तो दूसरी तरफ राह चलते वाहनों से कावड़ियों के साथ दुर्घटना का खतरा भी है।

यह भी पढ़े-

थूक की रोटी भी खाने को तैयार सोनू सूद; फैंस कर रहे वाहवाही तो आलोचकों ने जम कर किया ट्रोल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें