उत्तर प्रदेश: संघ की शाखा पर पत्थरबाजी; जमाल दरोगा पर आरोप, शाकिब गिरफ्तार!

पत्थरबाजों ने स्वयंसेवकों को शाखा न लगाने धमकी दी है। पत्थरबाजों ने धमकी दी है की मंदिर इलाके में अगर संघ की शाखा लगाई गई तो स्वयंसेवकों को जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश: संघ की शाखा पर पत्थरबाजी; जमाल दरोगा पर आरोप, शाकिब गिरफ्तार!

Uttar Pradesh: Stone pelting at Sangh branch; Jamal Inspector accused and Shakib arrested!

लखनऊ के छुहरिया मंदिर परिसर में चल रही संघ की शाखा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई। जमाल अहमद खान उर्फ़ दरोगा ने इस पत्थरबाजी करवाने का आरोप हो रहा है। शनिवार (27 जुलाई) के दिन संघ की शाखा दे दौरान यह हमला किया गया। इस हमले की अगुवाई करने वाले शाकिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जमाल दरोगा ने आरोपों पर चुप्पी साधी है।

स्वयंसेवकों ने बताया है की कुछ मुस्लिम लड़कों ने सर्वप्रथम ने संघ के ध्वज पर कचरा फेंकने की कोशीश की, जिसका स्वमसेवकों ने विरोध किया। मुस्लिम लड़के परिसर से चले गए और बहार से पत्थरबाजी करनें लगे। बता दें, पत्थरबाजों ने स्वयंसेवकों को शाखा न लगाने धमकी दी है। पत्थरबाजों ने धमकी दी है की मंदिर इलाके में अगर संघ की शाखा लगाई गई तो स्वयंसेवकों को जान से हाथ धोना पड़ेगा। स्वयंसेवकों के मुताबिक जमाल दरोगा ही मुस्लिम लड़कों द्वारा पत्थरबाजी करवा रहा है।

लखनऊ के चिनहट इलाके में छोहरिया माता मंदिर से जमाल दरोगा घर सटा हुआ है। स्वयंसेवकों का कहना है की जमाल जानबूझकर मंदिर परिसर में मांस की हड्डियाँ फेकता है। स्वयंसेवकों का दावा है की चिनहट के स्थानिक मुस्लिम संघ स्वयंसेवकों के साथ है। बता दें इस मंदिर परिसर के आसपास और पीछे की तरफ बड़ीUttar Pradesh: Stone pelting at Sangh branch; Jamal Inspector was accused and Shakib arrested, Lucknow, Jamal Ahmed Khan, Shakib who led the attack, Lucknow, Chinhat area, Chhohariya Mata Temple, local Muslim.हौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकतें कर रहें है।

कहा जा रहा है की जमाल मंदिर की जमीं पर कब्ज़ा करना चाहता है। इसीलिए पहले किसी तरह वो संघ की शाखा बंद करना चाहता है, जिससे वो आसानी से इस जमींन को हथिया पाए। इस मामले में अब तक केवल एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें:

US Presidential Election: कमला हैरिस की लोकप्रियता में 8 प्रतिशत की उछाल!

Exit mobile version