26 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमक्राईमनामावास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद ...

वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद    

Google News Follow

Related

कर्नाटक के हुबली जिले के एक होटल में मंगलवार सुबह ‘सरल वास्तु’ फेम चंद्रशेखर गुरुजी की दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर गुरुजी होटल व्यसाय से जुड़े एक मामले में किसी से मिलने आये थे। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रिसेप्शन पर दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि गुरुजी शहर के प्रसिद्ध प्रेसिडेंट होटल में व्यवसाय से संबंधित मामले में किसी से मिलने आए थे। लेकिन दो लोगों द्वारा चाकू मारकर हत्या किये जाने का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को होटल के रिसेप्शन पर चाकू मारते हुए दिखाया गया है। हिंसक घटना से घबराकर आसपास मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।

वहीं,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फरार हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली पुलिस आयुक्त लाभू राम भी मौके पर पहुंचे। लाभू राम ने बताया कि हमें मोबाइल टावर के आधार पर कुछ जानकारी मिली है। जिसके आधार पर हम जांच कर हत्या के कारण को जान पाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों के भी बयान दर्ज किया है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने इस हत्या की निंदा की है।

बता दें कि चंद्रशेखर गुरुजी बागलकोट के रहने हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ठेकेदार के रूप में की थी। बाद में चंद्रशेखर गुरुजी ने मुंबई में नौकरी की। इसके व्बाद वे यहीं बस गए। इसके बाद चंद्रशेखर गुरुजी ने मुंबई में अपना वास्तु का व्यवसाय शुरू किया।

ये भी पढ़ें 

काली पोस्टर विवाद में कूदीं सांसद महुआ मोइत्रा, लीना पर मामला दर्ज

​नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी, अलर्ट मोड में प्रशासन​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,561फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें