28 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमक्राईमनामाजेल में अतीक से मिलने वाली मिस्टी वुमेन बाहुबली का पर्दाफाश करेगी...

जेल में अतीक से मिलने वाली मिस्टी वुमेन बाहुबली का पर्दाफाश करेगी “राज”    

साबरमती जेल में अतीक अहमद बंद था उस समय एक महिला कई बार उससे मुलाक़ात की थी।अब यूपी पुलिस उस महिला की तलाश  तेज कर दी है।

Google News Follow

Related

अतीक अहमद भले इस दुनिया में न हो लेकिन उसके अभी कई रहस्य खुलने बाकी हैं। उत्तर प्रदेश अतीक अहमद से जुड़े सभी लोगों की तलाश में लगी हुई है। इस दौरान कई खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि जब गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद बंद था उस समय एक महिला कई बार उससे मुलाक़ात की थी।अब यूपी पुलिस उस महिला की तलाश  तेज कर दी है। हालांकि, इस मिस्टी वुमेन के बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह क्यों अतीक अहमद से मुलाकात करती थी।

बताया जा रहा है कि इस मिस्टी वुमेन को अतीक अहमद और असद से जुडी कई जानकारियां हैं। कहा जा रहा है कि यह मिस्टी वुमेन प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है। अब पुलिस इस मिस्ट्री वुमेन के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि अतीक से जुड़े लोगों के बारे में कई राज जानती है। हालांकि महिला पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है कि इस महिला से अतीक फोन पे बात भी करता था,जिसकी रिकाडिंग पुलिस के पास भी है।

इस मिस्ट्री वुमेन के बारे में जो जानकारी सामने आई है। उसमें कहा गया है कि यह महिला अतीक से मिलकर उसके संदेशों को बाहर लाती थी  जबकि बाहर की हलचलों को अतीक तक पहुंचाती थी। जब यूपी एसटीएफ ने इस महिला जुडी जानकारी निकालने के लिए साबरमती जेल का सीसीटीवी कैमरा खंगाला। इसमें जो खुलासा हुआ वह बड़ा चौंकाने वाला था यह महिला अतीक के परिवार से नहीं थी।

इस मिस्ट्री महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता के बीच कहा सुनी भी हो चुकी थी। इसकी वजह यह कि महिला अतीक के परिवार से बिना अनुमति लिए ही उससे मिलने पहुंच जाती थी। पुलिस का माना है कि उमेश पाल की हत्या में भी इसका रोल हो सकता है। बताया जा रहा है पुलिस विस् महिला शिनाख्त को गुप्त रखा है।

ये भी पढ़ें
 

Jiah suicide case: सबूत के अभाव में सूरज पंचोली बरी, जाने CBI कोर्ट ने क्या कहा?  

Umesh pal murder: असद खुद को बचाने बनाई थी प्लानिंग, जानिए क्या थी तैयारी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें