12 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी: पत्नी ने ही रची थी पूर्व बीडीसी के हत्या की साजिश!

मृतक के भाई सतीश ने ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया था, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि पत्नी...

Raebareli crime, wife-lover murder case, UP police investigation, BDC murder, Manish Kumar Saini, Shivgarh murder update, UP breaking news, Ruby Sunil murder, love affair murder, 12 hour murder probe

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व बीडीसी मनीष कुमार सैनी (38) की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया। जो कहानी सामने आई, वह रिश्तों की हदें पार करने वाली थी—एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक, छह अप्रैल की रात मनीष कुमार अपनी ससुराल शिवगढ़ कस्बे के मालिन का पुरवा गांव में थे। रात में उनकी 32 बोर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में ही शक की सुई पत्नी रूबी की ओर मुड़ गई, जो वारदात के बाद असामान्य रूप से शांत नजर आ रही थी। पुलिस की दो टीमें—शिवगढ़ थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी की अगुवाई में—वारदात की तह तक पहुंचीं और पत्नी रूबी और गांव के ही युवक सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रूबी और सुनील के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी मनीष को हो चुकी थी। विरोध करने पर पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती थी। मनीष के घरवालों ने भी एक बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

इसी के बाद रूबी ने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली और मायके में आयोजित भंडारे के बहाने पहले पति और फिर प्रेमी को बुलाया। छह अप्रैल की रात, शौच के बहाने रूबी खेत में सुनील से मिलने गई। जब मनीष को शक हुआ तो वह भी वहीं पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर भिड़ गया। इसी दौरान सुनील ने मनीष को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुनील ने एक महीने पहले ही बिहार के गया से 25 हजार रुपये में अवैध पिस्टल खरीदी थी और मनीष को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मनीष को दो गोलियां सीने के नीचे मारी गई थीं, जिससे भारी खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के वक्त गांव के पास के मंदिर में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे फायरिंग की आवाज किसी ने नहीं सुनी। यही वजह थी कि कुछ देर तक किसी को घटना का अंदाजा नहीं लग पाया। मृतक के भाई सतीश ने ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि पत्नी गमगीन नहीं दिख रही थी, और ससुराल पक्ष भी घटनास्थल से दूरी बनाए हुए था। इसी व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ, और जब रूबी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी साजिश कबूल कर ली।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पिस्टल, कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। आरोपी सुनील कानपुर नगर के एक होटल में वेटर का काम करता था।

यह भी पढ़ें:

पुनर्वास शिक्षा सोसायटी की ओर से गुरुवार को मनाया जाएगा विश्व होम्योपैथी दिवस !

बाबा गुरमीत राम रहीम फिर आएगा जेल से बाहर, एक बार फिर फरलो की राहत !

चीन को अमेरिकी झटके से याद आया, “हिंदी चीनी भाई भाई”

Exit mobile version