मैनपुरी।अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 51 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इधर ,योगी सरकार अब किसी को बख्शने के मूड में नहीं लग रही है। इससे पहले भी सीएम योगी ने कहा था दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में हुई मौत के बाद अब आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई करने को कहा कहा गया है। प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मैनपुरी में कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की सभी दुकानों की चेकिंग शुरू हो गई है।
अपने आवास पर आबकारी मंत्री ने अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों के इस दुःख की घड़ी उनके साथ है। इस घटना में शामिल हुए आरोपी पकड़े गए हैं, मुकदमा भी दर्ज हुआ है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, एनएसए की कार्रवाई करने के निर्देश अलीगढ़ प्रशासन को दिए गए हैं। इस घटना में जो अन्य लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
आबकारी मंत्री ने कहा कि घटना के बाद तत्काल अलीगढ़ के आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक और सिपाहियों को निलंबित किया गया है।उन्होंने इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है। घटनास्थल से जुड़े थाना प्रभारी और सीओ को भी सस्पेंड करने की मांग उन्होंने सीएम से की है।
आबकारी मंत्री ने कहा कि अब सरकार किसी को बख्शने के मूड में नहीं है। शराब माफिया के इस तंत्र को पूरी तरह से ख़त्म किया जायेगा।मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश में अवैध शराब के माफिया कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। शातिर माफिया जेल में है। बता दें कि दो दिन पहले भी अलीगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को भी जहरीली शराब से 19 लोगों की अस्पतालों और गांवों में मौत हुई। इसके साथ ही अब तक 51 लोगों ने जहरीली शराब से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन सिर्फ 25 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है। इधर,अब ग्रामीण भी इस मौतों से आक्रोशित हैं।