हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जाहिद खान नाम के शख्स को पकड़कर मध्य प्रदेश के इंदौर में एमआईजी पुलिस के हवाले कर दिया। राहुल सिंह नाम का इस्तेमाल कर जाहिद हिंदू लड़कियों का शोषण करने का आरोप सामने आया है। उसे इंदौर के एमआईजी थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया और मामले की आगे की जांच जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे एक कैफ़े में पकड़ा, जब वह कथित तौर पर एक लड़की के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था। जाहिद पहले अपना नाम राहुल सिंह बता रहा था। लेकिन जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उस पर दबाव बनाया तो उसने बताया कि उसका असली नाम जाहिद खान है।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत को सूचना मिली कि मालवीय नगर स्थित ‘एंगर स्ट्राइक कैफे’ में एक युवक एक लड़की के साथ गलत हरकत कर रहा है। कार्यकर्ता तुरंत हरकत में आए और कैफे पहुंचे, जहां उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की। पहले तो उसने अपना नाम राहुल सिंह बताया। लेकिन जब कार्यकर्ताओं ने उससे बार-बार पूछा तो उसने अपना असली नाम जाहिद खान बताया। कार्यकर्ताओं ने उसके फोन की जांच कर पाया की उसके फ़ोन में कई लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो थी। दबाव देने पर जाहिद ने स्वीकार किया कि वह पिछले आठ महीनों से लड़की के साथ रिश्ते में है और वह उससे शादी करना चाहता है।
मामले की जांच में पाया गया की उसके पास “वेदिका शर्मा” नाम का जाली आधार कार्ड बनाया हुआ है, जिसका इस्तेमाल लड़कियों को होटल के कमरों में ले जाने के लिए करता था। साथ ही उसने लड़कियों को रिलेशनशिप में फंसाने के लिए “राहुल शर्मा” नाम से इंस्टाग्राम आईडी भी बनाई थी। हिंदू जागरण मंच ने जाहिद को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही के लिए MIG पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें:
शराब नीति घोटाला: केंद्र से ईडी को केजरीवाल और सिसोदिया पर PMLA के तहत करवाई की मंजूरी
यह भी देखें: